नई दिल्ली 20 दिसंबर। दिल्ली एमेच्योर वालीबॉल एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित दिल्ली स्टेट सीनियर वालीबॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ आज डीडी स्पोर्ट्स के एस सुनील के हाथों किया गया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य महाबली सतपाल पहलवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
चैंपियनशिप में 35 से अधिक पुरुष और महिला वर्गों की टीमें भाग ले रही हैं। आज के मुकाबले में वेस्ट दिल्ली ने बीएसईएस को 25- 20, 25 -21 से, न्यू दिल्ली ने सेंटर दिल्ली डिस्ट्रिक्ट को 25 -20 , ,25- 15 से , नॉर्थ दिल्ली ने साउथ दिल्ली को 25- 21, 25 -19 से, और इस दिल्ली ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट को 25 -20 , 25 -15 से पराजित किया। यह सभी मुकाबले नॉकआउट खेले जा रहे हैं।