पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मॉस्किटो क्वाइल के धुएं से दम घुटने के चलते एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। डीसीपी उत्तर पूर्व ने जानकारी दी है कि रात में परिवार मॉस्किटो क्वाइल जलाकर सोया था और सुबह सभी मृत पाए गए। कहा जा रहा है कि मास्किटो क्वाइल से निकलने वाले कार्बन मोनोऑक्साइड को रातभर सांस के साथ अंदर लेने के कारण यह हादसा हुआ।