दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के ओखला अंडरपास में भारी बारिश के चलते पानी भर गया। घर से ड्यूटी पर जा रहे बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने ओखला अंडरपास के रास्ते को ट्रैफिक के लिए बंद कर दिया। पानी निकालने के बाद ही उसको दोबारा से चालू किया गया।
राजधानी दिल्ली में शुक्रवार हुई बारिश के दौरान ओखला अंडरपास में डूबने से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गई। जेब से मिले आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त दिग्विजय कुमार चौधरी (60) के रूप में हुई है। ओखला में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करने वाले दिग्विजय सवेरे अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे। इस बीच वह हादसे का शिकार हो गए।
राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। खबर मिलते ही पुलिस के अलावा दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। बाद में अचेत हालत में बुजुर्ग को पानी से निकालकर पीसीआर की मदद से एम्य ट्रामा सेंटर भेजा गया। वहां उनको मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।