पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर चुनावी समीकरण दिलचस्प हैं। यहां हाथी की चाल से कई दलों का खेल बन और बिगड़ सकता है। आम आदमी पार्टी के डॉ. राज कुमार चब्बेवाल और केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश की पत्नी अनीता सोम प्रकाश में सीधी भिड़ंत हैं। 1996 में यहां से बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम सांसद रह चुके हैं।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को होशियारपुर में रोड शो किया। रोड शो से पहले भगवा झंडों की जगह पीले रंग (आप) के झंडों से बाजार पट गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन 30 मई को होशियारपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। इस सीट की महत्ता का अंदाजा इससे लग जाता है कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम 1996 में यहां से सांसद रहे व बसपा सुप्रीमो मायावती भी यहां से चुनाव लड़ चुकी हैं। वह हार गई थीं।