नई दिल्ली, 7 दिसंबर। दिल्ली विश्वविद्यालय अंतर कालेज मुक्केबाजी का खिताब दयाल सिंह कालेज ने जीता। तीन दिन चली प्रतियोगिता में दयाल सिंह कालेज ने पुरूष वर्ग के 9 स्वर्ण एक रजत व 2 कांस्य सहित 12 पदक अपने नाम किए। वहीं महिलाओं मंे तीन रजत और एक कांस्य पदक जीता। मेजबान कालेज के मनीष को श्रेष्ठ मुक्केबाज और भूमिका को प्रतिभाशली मुक्केबाज का खिताब दिया गया। विजेताओं को एलएनआईपीई ग्वालियर के वाइस चासंलर डा जीतेन्द्र नरूका और योग गुरू आनंद ने पुरस्कार वितरित किए। पदक विजेताओं का हौसला बढाने का काम दयाल कालेज के खेल निदेशक डा संदीप मेहता, राहुल वशिष्ठ, शीशपाल, मुक्केबाज कोच अशोक कुमार, प्रीतम, स्वेता चैधरी, नवीन, मनमीत कौर,विकास कुमार ने किया।
दयाल सिंह कालेज के लिए स्वर्ण जीतने वाले मुक्केबाजों में पुरूष वर्ग से जतिन,मनीष कुमार, देव आर्यन,अरमान फोगाट, सोहित ढल,चांग तुषीर,सुधांशु,अनिकेत सिंह प्रमुख है। वहीं महिला वर्ग में तीन रजत साक्षी, भूमिका,चैल्सी रहे।