सोमवार को राजस्थान और मध्यप्रदेश में हुई बेमौसम बारिश और ओले गिरने से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। राजस्थान में कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, उदयपुर समेत कई शहरों में 1 इंच (25MM) तक बरसात हुई, जिससे इन जिलों में गेंहू, चना, सरसों की फसलों को नुकसान पहुंचा है।
वहीं, मध्यप्रदेश में मंदसौर, रतलाम, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, भोपाल समेत कई जिलों में गेहूं-चने की फसलें बर्बाद हो गई हैं। प्रदेश के राजगढ़, उज्जैन, छिंदवाड़ा, विदिशा में भी तेज बारिश हुई। शाजापुर और उज्जैन जिले में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई।