तिरुपति मंदिर में बुधवार देर रात को भगदड़ मच गई. मंदिर में हजारों की तादाद में एकादशी दर्शन के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी और दर्शन करने के लिए लोग टोकन ले रहे थे. टोकन की लंबी कतार लगी हुई थी, तब ही कई लोगों को पट्टीका पार्क जाने के लिए कहा गया और भगदड़ मच गई. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 40 घायल हो गए हैं.
कैसे मची भगदड़?
जानकारी के मुताबिक, टोकन लेने के लिए लगभग 4 हजार लोग लंबी कतार में लगे थे और महज 91 काउंटर टोकन देने के लिए लगाए थे. देखते ही देखते भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. इस भीड़ में महिलाएं, बुजुर्ग सभी शामिल थे. लोगों को पट्टीडा पार्क जाने के निर्देश दिए गए थे और पट्टीडा जाने में ही भगदड़ मची. लोग एक-दूसरे पर चढ़ गए और 6 लोगों की मौत हो गई.
TTD ने मांगी माफी
इस हादसे के बाद टीटीडी बोर्ड मेंबर भानु प्रकाश रेड्डी ने कहा, मंदिर में एकादशी दर्शन के लिए टोकन बांटे जा रहे थे, इस के लिए हम ने 91 काउंटर खोले थे. यह बहुत दुखद है की भगदड़ मच गई. इस भगदड़ में 6 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए हैं. हम सभी को मेडिकल फेसेलिटी दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा, आज तक टीटीडी के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ है. मैं सभी श्रद्धालुओं से माफी मांगता हूं.
