विजय कुमार
नई दिल्ली 12 दिसंबर। कल यानी शुक्रवार शनिवार और रविवार को13 से 15 दिसंबर तक दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) के चुनाव में वोट डाले जाएंगे और 16 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे। इस बार 3 पैनल चुनावी मैदान में हैं। एक पैनल की ओर से डीडीसीए के मौजूदा अध्यक्ष रोहन जेटली फिर से मैदान में हैं। वहीं दूसरे पैनल से टीएमसी के मौजूदा सांसद और पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद इसी पद के लिए उम्मीदवार हैं। वहीं, तीसरे पैनल पावेरिया, तिहारा ग्रुप और बंसल ग्रुप की ओर से जहां अध्यक्ष पद को छोड़ सभी पदों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। चुनाव से पहले तीनों ही पैनल मजबूती से डीडीसीए मेंबर्स को रिझाने में लगे हैं।
डीडीसीए के ही डायरेक्टर मनजीत ने बताया और कहां की रोहन जेटली ने डीडीसीए मेंबर्स को भोज पर आमंत्रित कर अपने कार्यकाल में किए गए काम के बारे में बताया। इस दौरान उनके समर्थन में भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली से सांसद हर्ष मल्होत्रा, दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री व बीजेपी नेता सरदार अरविंदर सिंह लवली, विधायक ओमप्रकाश शर्मा, विधायक अनिल बाजपेई, पूर्व विधायक चौधरी नसीब सिंह, बीजेपी शाहदरा जिला प्रवक्ता एडवोकेट भारत गौड़, पार्षद डॉ. मोनिका पंत सहित पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष डॉ. सीके खन्ना, रविंदर मनचंदा आदि लोग मौजूद रहे। रोहन जेटली ने बताया कि उनके कार्यकाल में डीडीसीए ने अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19, के मैचों के साथ दिल्ली प्रीमियर लीग कराके दिल्ली के युवा खिलाड़ियों को सुनहरे भविष्य का अवसर प्रदान किया गया। डीडीसीए मेंबर्स और खिलाड़ियों के लिए इंटरनैशनल स्टैंडर्ड के जिम का निर्माण कराया। 50,000 लोगों के बैठने के लिए इंटरनैशनल स्टैंडर्ड स्टेडियम एलईडी लाइट्स के साथ डे-नाइट मैचों अपग्रेड कराया। सभी मेंबर्स को 2 फ्री पास के साथ वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ आधुनिक शौचालय निर्माण, इंटरनैशनल स्टैंडर्ड की पिचें और प्लेयर्स के लिए वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर और खेलने की सुविधा दी गई।
रोहन ने बताया कि जब डीडीसीए की जिम्मेदारी मिली थी तब असोसिएशन के पास केवल 85 लाख रुपये थे और देनदारी कुछ करोड़ की थी। आज डीडीसीए के पास 100 करोड़ के फिक्स्ड डिपॉजिट हैं और क्लब्स की सभी देनदारी चुका दी गई हैं। केंद्र सरकार से बात करके दिल्ली में एक और वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर वाला 80 हजार लोगों की क्षमता वाले स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा।
‘दूसरी तरफ कीर्ति आजाद ने डीसी में भ्रष्टाचार को समप्त
करने की बात कही कीर्ति आजाद-संजय भारद्वाज पैनल की ओर से डीडीसीए अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार कीर्ति आजाद ने बताया कि डीडीसीए को हर साल बीसीसीआई से 140 करोड़ रुपये मिलते हैं, लेकिन फिर भी इतने वर्षों से डीडीसीए की स्थिति बहुत खराब है। जो क्लब सब्सिडी और मेंबर्स के सब्सक्रिप्शन पर चलते हैं, वह भी डीडीसीए से बढ़िया हैं। डीडीसीए को इंफ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने और सुविधाओं के लिए यह पैसा मिलता है, लेकिन सब भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। एक कमरे में चार यूरिनल को ठीक करने के लिए 26 लाख लगाए गए थे, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डे-नाइट लाइट साढ़े 7 करोड़ की लगी थीं, लेकिन यहां अरुण जेटली स्टेडियम उससे भी काफी छोटा है और यहां साढ़े 17 करोड़ की लाइटें लगाई गईं। वहां काम के लिए टेंडर निकाले गए और यहां कोटेशन के जरिए काम हुआ। यही फालतू पैसा अगर मेंबर्स की सुविधाओं में लगा देते तो यहीं स्विमिंग पूल, पार्क, लाउंज रेस्टोरेंट, बिलियर्ड्स रूम आदि चीजें बन सकती थीं। हर जगह मैच हो या ना हो मेंबर्स का एक अलग कॉर्नर होता है, लेकिन यहां मेंबर्स के लिए कोई एक्सक्लूसिव एरिया नहीं है। हम मेंबर्स को एक वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर देंगे। बेहतर मेंबरशिप सिस्टम तैयार किया जाएगा। मेंबर्स और उनके स्पाउस के लिए अलग क्यूआर कोड के साथ कार्ड बनाएंगे, जिसमें उन्हें सभी सुविधाएं मिला करेंगी, चाहे मैच हो या ना हो। 60 वर्षों से ऊपर के लोगों को आजीवन फ्री मेंबरशिप दी जाएगी। अच्छे क्षमतावान खिलाड़ियों को क्लब से जोड़ा जाएगा।
‘DDCA को प्रीमियर क्लब बनाएंगे’।
वहीं तीसरे पैनल के तिहारा, पावेरिया और बंसल ग्रुप की ओर से सेक्रेट्री पद के लिए उम्मीदवार विनोद तिहारा ने बताया कि डीडीसीए में पिछले 12 वर्षों से रेगुलर मेंबर नहीं बनाए गए हैं, ऐसे में ज्यादातर मेंबर बुजुर्ग हैं। ऐसे में चुनाव जीतने पर एक प्रॉपर मेंबरशिप सिस्टम लाएंगे, जिसमें मेंबर अगर चाहें तो ब्लड रिलेशन में मेंबरशिप ट्रांसफर कर सकेंगे। मेंबर्स को आईपीएल मैच सहित सभी इंटरनैशनल मैचों के लिए 2-2 पास दिए जाएंगे। डीडीसीए के पास फंडिंग की कोई परेशानी नहीं है, ऐसे में डीडीसीए को प्रीमियर क्लब बनाएंगे और और अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा देंगे। मैचों में मेंबर्स को बढ़िया लोकेशन पर बैठने की जगह देंगे। क्रिकेट में भी पारदर्शिता रहेगी और डीडीसीए का अपना टीवी चैनल भी लाएंगे। हालांकि यह सही है कि मुकाबले काफी त्रिकोणी रहेगा लेकिन डीडीसीए के सूत्रों का कहना है कि मुकाबला रोहण जेटली के पक्ष मैं आ सकता है।