-विजय कुमार
-नई दिल्ली,5 जुलाई। डीडीसीए की विशेष जनरल बॉडी मीटिंग में बहुमत के साथ पूर्व जस्टिस एम एम कुमार को डीडीसीए का लोकायुक्त नियुक्त किया गया। इस आम सभा का आयोजन फीरोजशाह कोटला स्टेडियम पर किया गया। आम सभा में डीडीसीए के करीब चार से पांच सौ सदस्य उपस्थित थे। हालांकि इस बैठक का जोरदार विरोध दावा करने वाले संजय भारद्वाज अपने गिनचुने लोगांे के साथ ही उपस्थित हो पाए। उनको बैठक में आए लोगों का साथ नहीं मिल सका।
अरूण जेटली कोटला स्टेडियम पर बैठक की अध्यक्षता रोहन जेटली ने की। इस दौरान उनकेे साथ उपाध्यक्ष शशि खन्ना , भूतपूर्व कोषाध्यक्ष रवींद्र मनचंदा एवं बीसीसीआई के भूतपूर्व अध्यक्ष डा. सी के खन्ना भी मीटिंग में उपस्थित रहें। इस विशेष आमसभी में केवल एकमात्र एजेंडा पूर्व जस्टिस एम एम कुमार को डीडीसीए का लोकायुक्त नियुक्त किया जाना शामिल था। जिसको लेकर बैठक सुबह नौ बजे शुरू हुई और मात्र पांच मिनट के उपरांत ही समाप्त हो गई। बैठक किसी अन्य मुददे को लेकर चर्चा नहीं की गई। इसके अलावा बैठक के दौरान उपस्थित किसी भी सदस्य ने विरोध प्रकट नहीं किया। जबकि एक दिन पूर्व तक पूर्व निदेशक संजय भारद्वाज ने मीडिया के सामने सदस्यों द्वारा विरोध करने की बात कही थी। लेकिन वह भी वहां असहाय नजर आए