बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में भारत को 257 रन का टारगेट दिया है। जवाब में टीम इंडिया ने 10 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है।
बांग्लादेशी पारी में चोटिल हुए हार्दिक पंड्या स्केन कराकर मैदान पर वापसी कर चुके हैं। वे टीम के साथ डगआउट पर हैं और जरूरत करने पर बैटिंग कर सकते हैं।
देखें भारत-बांग्लादेश मैच का स्कोरकार्ड
यहां से बांग्लादेश की पारी…
तंजिद-लिट्टन दास के अर्धशतकों के सहारे बांग्लादेश 250 पार
पुणे के एमसीए मैदान पर बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए।
बांग्लादेशी ओपनर्स ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। तंजिद हसन तमीम (51 रन) और लिट्टन दास (66 रन) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने 38 रनों का योगदान दिया।
टीम इंडिया की ओर से जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को एक-एक विकेट मिला।
लिट्टन दास की 62 बॉल पर फिफ्टी
ओपनर लिट्टन दास ने वनडे करियर की 12वीं फिफ्टी पूरी की। वे 82 बॉल पर 62 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौकों के सहारे 80.49 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
तंजिद ने 41 बॉल पर पूरा किया पहला अर्धशतक
ओपनर तंजिद हसन ने 41 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। उन्होंने 41 बॉल पर वनडे करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया। वे 43 बॉल पर 51 रन बनाकर आउट हुए।
तंजिद-लिट्टन ने दिलाई मजबूत शुरुआत
ओपनर तंजिद हसन तमीम ने लिट्टन दास के साथ बांग्लादेशी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 88 बॉल पर 93 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की।
इस साझेदारी को कुलदीप यादव ने तंजिद को LBW किया। कुलदीप ने वर्ल्ड कप में छठा विकेट लिया है।
पंड्या चोटिल, कोहली बॉलिंग करने आए
मैच के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। उनकी जगह विराट कोहली बॉलिंग करने आए। कोहली ने 8 साल बाद वर्ल्ड कप में बॉलिंग की है। कोहली ने 3 बॉल पर 2 रन दिए। मिली जानकारी के अनुसार, पंड्या इस मुकाबले में बॉलिंग और फील्डिंग करने नजर नहीं आएंगे