नई दिल्ली, 24 जनवरी। पिछड़ा वर्ग आयोग दिल्ली सरकार और चार कदम वेलफेयर फाउंडेशन आज बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वतंत्रता सेनानी सामाजिक आंदोलन के अग्रणी नेता भारत रत्न से सम्मानित जननायक कर्पूरी ठाकुर की सौवीं जयंती दिल्ली सचिवालय ऑडिटोरियम में मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन कर्पूरी के चित्र पर मल्लपुरम कर और दीप जलाकर दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद, संस्था के अध्यक्ष जय किशन ठाकुर पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जगदीश यादव, एसीपी दिल्ली पुलिस वीरेंद्र पुंज और निगम पार्षद जोहरीपुर रोशन लाल सागर समाज के वरिष्ठ समाजसेवी ओम और मूलचंद सोलंकी भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में राजकुमार आनंद ने कहा कि हम सब नेताओं को कपूर के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए। जगदीश यादव जी ने भी कहा कि आज हम सब शपथ लेंगे की कर्पूरी ठाकुर के चरित्र को अपने जीवन में उतरेंगे। एसीपी वीरेंद्र पूंजी ने भी कर्पूरी ठाकुर को महान नेता और व्यक्ति बताया रोशन लाल सागर निगम पार्षद ने कहा कि मैं भी अपने जीवन में कोशिश कर रहा हूं कर्पूरी ठाकुर के जीवन से प्रेरणा लेकर उन जैसा बनने की संस्था के अध्यक्ष जय किशन ठाकुर ने कहा कि मैं 20 सालों से जननायक कर्पूरी ठाकुर का जन्म जयंती बना रहा हूं, और हम हर वर्ष सरकार से मांग करते रहे की जननायक कर्पूरी ठाकुर को भी भारत रत्न दिया जाए। महात्मा गांधी के बाद अगर किसी व्यक्ति का नाम आता है तो वह जननायक कर्पूरी ठाकुर आज इस मोदी सरकार ने पिछड़ों दलित अति पिछड़ों अल्पसंख्यकों का वह सपना पूरा किया और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को आज भारत रत्न की उपाधि से नवाजा गयां इसके लिए सरकार का बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद करते हैं।