केस-1: टीचर ने सबके सामने पीटा, छात्र ने दे दी जान
2 दिसंबर 2022 को चेन्नई के एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले 16 साल के स्टूडेंट कविन कुमार ने जान दे दी। एक दिन पहले ही फिजिकल एजुकेशन के टीचर ने उसे स्कूल में सारे स्टूडेंट्स के सामने पीटा था। इसी स्कूल में पढ़ने वाले कविन के छोटे भाई को भी घटना से 2 दिन पहले पीटा गया था। कविन की मौत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया।
केस-2: स्कूल ड्रेस न पहनने पर छात्र को अधमरा किया
3 दिसंबर 2022 को हरदोई के एक स्कूल में छात्र बिना यूनिफॉर्म पहने स्कूल चला गया। PTI टीचर ने बिना वजह जाने उसे बेरहमी से पीट डाला, जिससे पूरी क्लास के स्टूडेंट्स दहशत में आ गए।
केस-3: छात्रा ने सोशल मीडिया पर लिखा ‘बोरिंग क्लास’, टीचर ने पीटा
29 नवंबर को तेलंगाना में एक छात्रा ने सोशल मीडिया पर ‘बोरिंग क्लास’ लिखकर पोस्ट कर दिया। इससे भड़की टीचर ने पूरी क्लास के सामने लड़की को डंडों से पीटा। पिटाई का विडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज किया।
केस-4: नल तोड़ने के शक में प्रिंसिपल ने स्टूडेंट्स को बेरहमी से मारा
हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित एक सरकारी स्कूल में बाथरूम का नल टूट गया। प्रिंसिपल ने 1 दिसंबर को शक के आधार पर 2 छात्रों को निर्ममता से पीटा। एक छात्र की हालत इतनी बिगड़ी कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पुलिस से शिकायत के बाद शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल के खिलाफ जांच शुरू कर दी।
केस-5 लंच में बात कर रहा था बच्चा, पिटाई से रीढ़ में फ्रैक्चर
23 नवंबर को राजस्थान के एक सरकारी स्कूल में टीचर ने छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई की कि बच्चे की रीढ़ की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया। यह घटना टोंक जिले की है जहां लंच के दौरान बच्चा बात करने में मशगूल था जिससे नाराज टीचर ने गर्दन पकड़कर उसको नीचे गिराया और फिर उसकी गर्दन पर पैर रखकर पिटाई की। बच्चा बेहोश हो गया। मामला बढ़ने के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया।
ये देश के अलग-अलग हिस्सों में 11 दिन के अंदर 5 ऐसे केस हुए हैं जिनमें स्टूडेंट्स को पिटाई झेलनी पड़ी। इन केस के बाद आइए जानते हैं इस ग्राफिक के जरिए कि कितने फीसदी बच्चे पिटाई का शिकार होते हैं-