प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले की प्राचीर से देश के लिए एक बड़ा सुरक्षा मिशन लॉन्च करने का ऐलान किया. यह ‘मिशन सुदर्शन चक्र’ है. उन्होंने कहा कि आने वाले 10 सालों में यानी 2035 तक देश के सभी अहम सैन्य और असैन्य प्रतिष्ठानों जैसे अस्पताल, रेलवे स्टेशन और आस्था के केंद्रों को एक हाई तकनीकी सुरक्षा कवच से लैस किया जाएगा. इस मिशन का उद्देश्य सीमाओं के साथ-साथ नागरिक इलाकों को भी ड्रोन-मिसाइल और अन्य आधुनिक खतरों से सुरक्षित करना है