किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच एक बार फिर चंडीगढ़ में बैठक हुई. करीब 5 घंटे चली इस मैराथन बैठक में केंद्र सरकार की ओर से मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय शामिल हुए. बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय अर्जुन मुंडा ने बातचीत को काफी सकारात्मक बताया. बैठक के दौरान किसान नेताओं ने पुलिस की कार्रवाई पर भी नाराजगी जताई और मामले को जल्द सुलझाने की मांग की. किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच अगली बैठक 18 फरवरी यानी रविवार को होगी. केंद्र सरकार लगातार इस कोशिश में है कि कैसे किसानों को समझाकर उनके प्रदर्शन को खत्म कराया जा सके. वहीं दूसरी तरफ, किसानों ने आज भारत बंद (Bharat Band) का ऐलान किया है. जिसकी वजह से कई रास्ते बंद हो सकते हैं.