देश भर में 75वें गणतंत्र दिवस की धूम है. जहां कर्तव्य पथ पर भारत अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहा है. वहीं दुनिया के दूसरे मुल्क भी भारत के इस महापर्व में शामिल हो चुके हैं. भारत के सदाबहार दोस्त रूस ने प्यार भरा पैगाम भेजा है. भारत में रूस के दूतावास ने तो बाकायदा नाच गाकर गणतंत्र के जश्न को मना रहे हैं. खासतौर से डांस के दौरान गदर फिल्म के गाने मैं निकला गड्डी लेके को बजाया गया.
खास मौके पर खास वीडियो
रूसी दूतावास ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें रूसी नागरिक हाथ में तिरंगा लेकर डांस कर रहे हैं. इस जश्न में बड़ी संख्या में रूसी नागरिक शामिल होकर संदेश दिया कि भारत और रूस की दोस्ती सदाबहार है. चाहे कितनी भी मुश्किल क्यों ना आ जाए हम एक हैं, हम साथ साथ चलने वाले हैं. किसी भी तरह की बाधा हमारी दोस्ती को कमजोर नहीं कर सकती. इसके साथ ही एक दूसरे डांस क्रू ने इस खास मौके पर पारंपिर कपड़ों में अपने आपको भारतीयता के रंग में रंग दिया.
सलामत रहे ये दोस्ती
रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने इस खास मौके पर एक्स पर लिखा कि भारत को गर्मजोशी के साथ बधाई. हम अपने दोस्त देश भारत की खुशहाली की ना सिर्फ कामना करते हैं बल्कि अमृतकाल में भारत जिस तेज गति से आगे बढ़ रहा है वो तरक्की बरकार रहे. इसके साथ ही यह भी कहा कि जुग जुग जिए भारत, जुग जुग तक भारत और रूस की दोस्ती कायम रहे