आज का दिन भारतीय फैंस चाहकर भी भुला नहीं सकेंगे, रविवार को विशाखापट्टनम में भारत को वनडे इतिहास की सबसे बड़ी (विकेट और बची बॉल के लिहाज से) हार का सामना करना पड़ा। 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 234 बॉल रहते 10 विकेट से हराया। पिछला रिकॉर्ड 212 बॉल का था। जो 2019 में न्यूजीलैंड ने हेमिल्टन में बनाया था। भारतीय टीम वनडे में छठी बार 10 विकेट से हारी है।
इस जीत से तीन मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है। अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।