संसद का मानसून सत्र जारी है। लोकसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा हो चुकी है। बीते दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निचले सदन में चर्चा का जवाब भी दे दिया है। आज राज्यसभा में इस विषय पर चर्चा का आखिरी दिन था।
विपक्ष को बहाना बनाकर भागने का नाटक किया- रिजिजू
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, ‘संसद में किसको बोलना चाहिए, किसको नहीं बोलना चाहिए, इस बारे में विपक्ष तय नहीं कर सकता है। सरकार सामूहिक जिम्मेदारी से काम करती है…जब भी कोई सवाल उठता है, तो उसका जवाब सरकार में कोई भी कैबिनेट मंत्री दे सकता है…इसलिए बहाना बनाकर जो (विपक्ष ने) भागने का नाटक किया है, वो ठीक नहीं है…कल प्रधानमंत्री के भाषण के बाद विपक्षी दल बिलकुल कमजोर हो गए हैं, इस मुद्दे पर और बात करने के लिए उनके पास ताकत ही नहीं बची है।’