एक कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाईटी के माध्यम से (जीविका अवसर प्रोत्साहन योजनान्तर्गत अनुसूचित जनजाति के 20 लाभार्थियों हेतु छ: माह का सी0एस0सी0 कम्प्युटर प्रशिक्षण समाप्ति के उपरांत प्रमाण-पत्र वितरण हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारम्भ समाज -कल्याण विभाग से एडीयो ब्लाक विकाम-नगर से पूजा पाल मैडम एवं सुरज सर जी के गरिमय उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष रींकी भारद्वाज जी द्वारा किया गया व प्रशिक्षक़ सकीना भी मौजूद रही। एवं नवनिर्मित प्रधान ग्राम पंचायत पपाडियन श्रीमान आशीष बिष्ट जी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे, एवं सभी के द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण-पत्र वितरित किये गयेlऔर प्रधान जी द्वारा शासन के माध्यम से इस प्रकार के कार्यक्रम संचालित करने की सराहना कि , जिसमे योग्य व जरूरतमंद लाभार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण कराया जाता है। जिससे लाभार्थियों को रोजगार व स्वरोजगार प्राप्त करने में लिये कौशल निपूर्ण होते हैं, एवं अपनी आजिविका के लिये प्रायाप्त संसाधन जुटाने में समर्थ होते हैं। संस्था अध्यक्ष रींकी भारद्वाज ने बताया कि संस्था सनराईन एजुकेशन एंड कल्चरल एम्पावरमेंट सोसाईटी एजूकेशनल सन् 2012 से ही समाज के हित के लिए कार्य कर रही है। जिसमे निःशुलक प्रशिक्षण स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता अभियान पर्यावरण संरक्षण एवं महिला, बुर्जुग व के बच्चों के लिये सरकारी व गैर सरकारी योजनाओं में द्वारा लाभ प्रदान करवाती रहती है। तथा सरकार की अहम भुमिका के लिये भी अभार व्यक्त करती है खबर हरिद्वार से सोनू कुमार

