ईरान और इजरायल के बीच तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों एक दूसरे पर हमले कर रहे हैं. इसी कड़ी में बड़ी खबर यह आई है कि ईरान की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नेतन्याहू के कैसरिया विला और हदेरा पावर प्लांट को उड़ा दिया. बतया जा रहा है कि ईरान ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइलों की एक नई लहर शुरू की. यह लहर ईरान की तरफ से तब की गई जब IDF ने तेहरान और खुफिया मंत्रालय मुख्यालय के हर कोने पर हमला किया. दावा है कि कैसरिया में बेंजामिन नेतन्याहू के परिवार के घर और हदेरा पावर प्लांट को ईरान ने निशाना बनाया. यह ईरानी मिसाइल हमले की तीसरी लहर है, जिसमें पहले दो हमले रविवार रात को हुए थे.