चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा है कि चुनाव आयोग हर इलेक्शन में अग्निपरीक्षा देता है। उन्होंने बताया कि त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के साथ ही इलेक्शन कमीशन ने 400 विधानसभा चुनाव करवाने का आंकड़ा छू लिया है। इसके अलावा आयोग 17 लोकसभा चुनाव और 16 बार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव करवा चुका है।
दरअसल, इलेक्शन कमिश्नर 3 दिन के कर्नाटक दौरे पर हैं। वे यहां विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं। शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस में उनसे सवाल पूछा गया था कि क्या कर्नाटक के लोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए चुनाव आयोग पर भरोसा कर सकते हैं। इसके जबाव में उन्होंने ये बातें कहीं।