विजय कुमार
नई दिल्ली 31 अगस्त। टी 20 क्रिकेटके इतिहास में ना ऐसा सुना होगा और ना ही देखा होगा दिल्ली के दो युवा क्रिकेटर प्रियांशु आर्य आयुष बडोनी ने आज यहां डीपीएल के एक मुकाबले में अपनी टीम साउथ दिल्ली का स्कोर 308 रन 5 विकेट पर बना डाला। यही नहीं इन दोनों युवाओं ने दूसरे विकेट के बीच 286 रनों के साझेदारी मंत्र सौ बॉल पर बनाकर इतिहास रच डाला । इतिहास यही नहीं रुका आयुष भदोही ने तो क्रिस गर्ल क्रिस गेल की 175 रनों की परी में लगाए गए 18 चौक को भी पीछे छोड़ दिया बडोनी ने अपनी 165 रनों की पारी में 19 छक्के ओर 8 चौक जमाए जो अब तक के टी 20 इतिहास में सबसे अधिक है किसी भी बल्लेबाज द्वारा जड़े गए छक्को मैं। दूसरी तरफ प्रियांशु ने 50 गेंद पर 10 चौको व छक्को की सहायता से 120 रनों की शानदार पारी खेली
। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने खेल हर क्षेत्र में अपने बल्लेबाजी का मजा हर दर्शक को दिलाया। दिल्ली प्रीमियर लीग में आज साउथ दिल्ली स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और उनकी टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 308 रनों का विशाल स्कोर बना डाला। जिसके जवाब में नॉर्थ दिल्ली की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई। जिसके साथ ही साउथ दिल्ली मैं ने यह मैच 112 रनों से जीत लिया।
हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ दिल्ली का पहला विकेट मात्र 13 रनों के कुल स्कोर पर सार्थक के रूप में गिर गया था। लेकिन इसके बाद इन दोनों युवा बल्लेबाजों ने बडोनी और आर्य ने विकेट पर ऐसा डेरा डाला कि उसका तोड़ विपक्षी गेंदबाजों के पास तो कम से काम नहीं था। हालांकि इस जोड़ी के टूटने के बाद उनके चार विकेट मात्र 9 पर ही गिर गए थे लेकिन एक विशाल स्कोर जरूर उनके द्वारा खड़ा कर दिया गया था। बडोनी और प्रियांशु आर्य की बल्लेबाजी के दौरान विपक्षी गेंदबाज के पास कोई जवाब दिखाई नहीं दे रहा था। इन दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के हर क्षेत्र पर अपनी बल्लेबाजी का रंग जमाया चाहे वह स्पिन गेंदबाजी हो या तेज गेंदबाजी इन दोनों ने दोनों गेंदबाजी पर अपने प्रहार से विपक्षी टीम को परेशान किए रखा। प्रिंस आर्य ने 50 गेंद पर 10 च छक्को और 10 चौकों की मदद से 120 रनों की शानदार पारी खेली। उसको सिद्धार्थ सोलंकी ने कैच आउट कराया। जबकि आयुष बडोनी को यश के हाथों कैच करवाया। बदोनी ने 55 गेंद पर 19 छक्को वा 8 चौकों की मदद से शानदार 165 रनों की यह पारी खेली। विपक्षी नॉर्थ दिल्ली की तरफ से सिद्धार्थ सोलंकी ने 52 रन देकर तीन विकेट लिए।
नॉर्थ दिल्ली की ओर से प्रांशु विजयरन ने सर्वाधिक 62 रन कर चार छक्को वा 8 चौक की मदद से 32 गेंद पर बनाएं।उसके अलावा यजस शर्मा और वैभव रावल ने 32 वा 32 रनों की पारी खेली। राघव सिंह ने 34 रन देखकर तीन और देवेश राठी ने 40 रन देकर दो विकेट लिए। ।।