भारतीय टीम ने कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स मैदान पर रविवार को खेले गए वनडे विश्व कप (ODI World Cup 2023) के मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 243 रनों के बड़े अतंर से हराया. ये मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बेहद खास रहा क्योंकि उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के 49 वनडे शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
विराट और रवींद्र जडेजा का धमाल
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम इंडिया ने विराट कोहली (101 नाबाद) और श्रेयस अय्यर (77) की बेहतरीन पारियों की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में महज 83 रन पर ऑलआउट हो गई. रवींद्र जडेजा ने गेंद से धमाल मचा दिया और 33 रन देकर 5 विकेट लिए. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 121 गेंदों की नाबाद पारी में 10 चौके जड़े.
रोहित ने की तारीफ
वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत दर्ज करने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘अगर आप देखें कि हमने पिछले तीन मैचों में कैसा प्रदर्शन किया है, तो आपको पता चलेगा कि हमने बेहतर तरीके से परिस्थितियों को समझा है. इंग्लैंड के खिलाफ हम दबाव में थे, लेकिन हमने अच्छा स्कोर बनाया और फिर तेज गेंदबाजों ने काम किया. हमने पहले ओवर में एक विकेट खो दिया. फिर रन बने और फिर तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. हमें जरूरत थी कि कोहली वहां जाएं और स्थिति से निपटें. तब हमें पता था कि हमें खुद को बेहतर रखना होगा और पिच को बाकी काम करने देना होगा.’