अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर सुपर आठ चरण के ग्रुप एक की दौड़ को दिलचस्प बना दिया है। अफगानिस्तान ने भारी उलटफेर करते हुए वनडे विश्व कप की चैंपियन टीम को मात दी। अफगानिस्तान की इस जीत से ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे की राह थोड़ी कठिन हो गई है और उसे सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए भारत के खिलाफ सोमवार को होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी ओर, लगातार दो जीत से तालिका में मजबूत दिख रही भारतीय टीम की कोशिश होगी कि वह बिना किसी परेशानी के शान से सेमीफाइनल में पहुंचे। आइए जानते हैं कि ग्रुप एक से कौन सी दो टीमें अंतिम चार में पहुंचने की प्रबल दावेदार दिख रही हैं और कैसा है सेमीफाइनल का गणित?
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के जीतने पर कौन होगा आगे?
अगर ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीमें अपने-अपने मैच जीतने में सफल रहीं तो भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के एक समान चार-चार अंक हो जाएंगे। बांग्लादेश की राह पहले ही लगभग समाप्त हो चुकी है, इसलिए उसका आगे बढ़ना काफी कठिन है। अगर ऑस्ट्रेलिया रनों के लिहाज से जीतने में सफल रही तो अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 36 रन के अंतर से जीत दर्ज करनी होगी जिससे वह नेट रन रेट के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से आगे रह सके। अगर ऑस्ट्रेलिया लक्ष्य का पीछा करते हुए जीती और अगर अफगानिस्तान को 160 रन का लक्ष्य मिला तो उसे वो मुकाबला 15.4 ओवर के अंदर जीतना होगा। भारत का नेट रन रेट फिलहाल 2.425 का है और वह शीर्ष पर है। भारत को दौड़ से बाहर करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान को अपने मुकाबले बड़े अंतर से जीतने होंगे। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को भारत को 41 रनों से हराना होगा, जबकि अफगानिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ 83 रनों से जीत दर्ज करनी होगी जिससे ये दोनों नेट रन रेट के मामले में भारत से आगे पहुंच जाएंगे।