इटली में मंगलवार को भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, 9 लोगों की मौत हो गई। वहीं, सिविल प्रोटेक्शन मिनिस्टर नेलो मुसुमेसी ने कहा- जितनी बारिश सालभर में होती है उसकी आधी तो पिछले 36 घंटे में हो गई है। इटली में सालभर में आमतौर पर 1000 मिलीमीटर बारिश होती है। वहीं, 36 घंटों में 500 मिलीमीटर बारिश हो गई है।
अधिकारियों ने कहा- एमिलिया-रोमाग्ना रीजन बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। यहां इलाकों में भूस्खलन भी हुआ है। लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। तीन शहरों- फेजा, सेसेना और फॉर्ली में सड़कें पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं। कई घरों को नुकसान पहुंचा है। हजारों लोग बेघर हो गए हैं। कुछ लोग घरों में फंसे भी हुए हैं। भारी बारिश और बाढ़ के चलते इटली के इमोला में होने वाले फॉर्मुला वन के इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है। आयोजकों ने कहा हम किसी भी तरह का रिस्क नहीं ले सकते हैं।
सोशल मीडिया पर कई फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं। इनमें बाढ़ से हुई तबाही और लोगों को मदद के लिए इंतजार करते हुए देखा जा सकता है। वहीं, एक वीडियो में कोस्ट गार्ड लोगों को एयरलिफ्ट करते दिखाई दे रहे हैं।