पोलैंड ने अपने बॉर्डर पर सेना तैनात करनी शुरू कर दी है। उसने बेलारूस पर उसके एयरस्पेस का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। पोलैंड के रक्षा मंत्रालय ने कहा- हमने पूर्वी सीमा पर और ज्यादा मिलिट्री फोर्स और लड़ाकू हेलिकॉप्टर भेजने शुरू कर दिए हैं। इसके अलावा NATO को भी सीमा के उल्लंघन से जुड़ी जानकारी दे दी गई है।
वहीं पोलैंड ने बेलारूस के डिप्टी एम्बेसडर को भी तलब किया है। मामले में बेलारूस की मिलिट्री ने किसी भी सीमा उल्लंघन से इनकार कर दिया। उसने आरोप लगाया कि पोलैंड बॉर्डर पर सैनिकों की तैनाती कर रहा है और इसे सही ठहराने के लिए हम पर आरोप लगा रहा है।
बेलारूस ने एयरस्पेस में दाखिल होने की बात मानी, सीमा उल्लंघन से इनकार
हालांकि, बाद में बेलारूस की मिलिट्री ने ये माना कि वो पोलैंड के एयरस्पेस में दाखिल हुए थे। उन्होंने कहा कि ये बहुत कम ऊंचाई पर हुआ था, जिसकी वजह से रडार पर रोका नहीं जा सका। बेलारूस के मुताबिक, इनमें MI-8 और MI-24 हेलिकॉप्टर शामिल थे।
बेलारूस ने कहा कि उनके एयरक्राफ्ट ने किसी भी सीमा का उल्लंघन नहीं किया था। इसके कुछ दिन पहले ही पोलैंड ने दावा किया था कि वैगनर आर्मी के 100 लड़ाके उनके बॉर्डर की तरफ बढ़ रहे हैं। पोलैंड के प्रधानमंत्री माटुस्ज मोराविकी ने इसकी जानकारी दी थी।