रूस ने शनिवार को यूक्रेन के खार्कीव शहर में एक ब्लड ट्रांसफ्यूजन सेंटर को निशाना बनाया है। साथ ही रूस ने यूक्रेन के एक एरोनॉटिक्स ग्रुप मोटर सिच पर भी हमला किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन हमलों में महिलाओं सहित कई लोगों की मौत हुई हैं और कुछ लोग घायल भी हुए हैं। बचावकर्मी ब्लड सेंटर में आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
जेलेंस्की ने कहा- रूस ने गाइडेड एयर बमों से हमला किया। ये वॉर क्राइम ही रूस के बारे में सबकुछ बताता है। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति जिंदगी की कीमत जानते हैं उनके लिए आतंकवादियों को हराना सम्मान की बात है। हालांकि रूस की तरफ से इस हमले को लेकर अभी कोई बयान सामने नहीं आया है।
डोनेट्स्क की यूनिवर्सिटी में आग बुझा रहे फायर फाइटर्स
दूसरी तरफ, शनिवार को ही रूस कब्जे वाले डोनेट्स्क शहर में एक यूनिवर्सिटी पर हमला हुआ। रूस ने यूक्रेन पर इसका आरोप लगाया। डोनेट्स्क में मॉस्को की तरफ से अपॉइंट किए गए मेयर अलेक्सी कुलेमजिन ने कहा- यूक्रेनी हमलों की वजह से यूनिवर्सिटी में आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की टीम इस पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। यूक्रेन ने इस हमले के लिए क्लस्टर बमों का इस्तेमाल किया।
यूक्रेन ने समुद्री ड्रोन से फ्यूल टैंकर को बनाया निशाना
न्यूज एसेंसी AFP के मुताबिक, शनिवार की सुबह यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने रूस के सैनिकों के लिए फ्यूल की सप्लाई करने वाले टैंकर को बम से उड़ा दिया है। यूक्रेन ने इस हमले के लिए नेवल ड्रोन्स का इस्तेमाल किया। हमले से टैंकर के इंजन रूम में छेद हो गया था। हालांकि, रूसी मीडिया TASS के मुताबिक, किसी भी क्रू मेंबर को नुकसान नहीं पहुंचा।
रूस ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन नागरिकों से जुड़ी फैसिलिटी को निशाना बना रहा है। हमले के बाद ब्लैक सी में कई घंटों कर जहाजों की आवाजाही बंद कर दी गई। क्रीमिया पुल के इस्तेमाल पर भी कुछ देर के लिए रोक लगा दी गई थी। इससे पहले शुक्रवार को भी यूक्रेन ने रूस के नोवोरोससिक पोर्ट के पास एक जहाज पर हमला किया था।