एक फोटो में टेबल तो लगी हुई है लेकिन कुर्सियां है ही नहीं।
//////////////////////////////////
पहले बोलकर बच्चों कि किट बदलवाई फिर इवेंट को कर दिया रद्द।
यह है दिल्ली सरकार की खेल ब्रांच का कारनामा।
नई दिल्ली 8 नवंबर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम स्थित खेल ब्रांच द्वारा इन दिनों दिल्ली स्कूल गेम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत स्विमिंग की स्पर्धा एस पी एम स्टेडियम तालकटोरा पर हो रहा है यह प्रतियोगिता कब तक चलेगी इनकी इसकी जानकारी आयोजकों ने वहां आने बच्चो को बताना तक उचित नहीं समझा। यह तो छोड़िए वहां पर खेल ब्रांच के अधिकारी अपने मन मुताबिक नियमों पर स्पर्धा आयोजित कर रहे हैं।
बीते दिन शुक्रवार को इन अधिकारियों ने खिलाड़ियों की चार गुना 100 मी रिले लड़के लड़कियों की यह कहते हुए रद्द कर दी की इसमें आठ टीम में नहीं है। जबकि एक दिन पूर्व चार टीमों के बीच रिले स्पर्धा का आयोजन किया गया था। दूसरा कुछ ऐसे भी इवेंट थे जिसमें 5 से 6 स्विमर ही थे लेकिन उसकी भी स्पर्धा को आयोजित किया गया। शायद यह नियम अपनों के लिए लागू नहीं होता। शेड्यूल के अनुसार लड़के और लड़कियां रिले में पार्टिसिपेशन करने के लिए अपनी किट चेंज कर पूल पर भी आ गए और अनाउंसमेंट भी की गई थी उसके बावजूद यह इवेंट आयोजकों ने 8 टीम वाला नियम का हवाला देकर कराया ही नहीं।
इसकी सूचना जैसे ही खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को लगी तो वह जानकारी के लिए आवेदन स्थल पर अधिकारियों को ढूंढते हुए जानकारी लेकर लेने का प्रयास करते दिखाई दिए। मगर उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया कि सभी अधिकारी चले गए हैं एक खिलाड़ी की माता ने बताया कि मुझे बताया गया कि इसकी जानकारी कोई अधिकारी डबास और मलिक जी देंगे। लेकिन जब उक्त दोनों ही लोगों को मिलने का प्रयास किया तो पता चला कि वह तो जा चुके हैं। ऐसे में खिलाड़ियों को मजबूरन हो हल्ला कर घर की तरफ रुखसत होना पड़ा। नाम न छापने के शर्त पर अभिभावकों ने बताया की एक दिन पहले नियम कुछ और होते हैं औ