नई दिल्ली,3 जुलाई । 58 वीं जूनियर दिल्ली राज्य स्विमिंग चैंपियनषिप का
आयोजन 14 से 16 जूलाई तक एसपीएम स्विमिंग पूल तालकटोरा में किया जाएगा।
इसमें लडके और लडकियों की स्पर्धाएं आयोजित की जायेगी। दिल्ली राज्य
तैराकी स्पर्धा के दौरान नेषनल चैंपियनषिप के लिए भी दिल्ली टीम का चयन
होगा। जिसका कि आयोजन उडीसा के भूवनेषवर में 11 अगस्त से होगा।
प्रतियोगिता फिना व एसएफआई के नियमों के अनुसार ही आयोजित होगी। इच्छूक
लडके और लडकियां 11 जुलाई से पूर्व अपने प्रतियोगिता के फार्म 7ध्35
अंसारी रोड, राधास्वामी सत्संग भवन दरियागंज के सामने दोपहर 3 से 6 बजे
तक जमा करवा सकते है।
प्रतियोगिता में प्रवेष के लिए प्रत्येक तैराक को
एक हजार रूप्ये फीस के तौर पर जमा करवाने होंगे। तैराक के लिए यूआईडी
कार्ड भी अनिवार्य है। इसके अलावा तैराक तदर्थ कमेटी के चैयरमैन बलराज
ष्षर्मा, सदस्य विजय कुमार तथा संजय सिंह सीनियर तैराकी कोच डा एसपीएम
स्विमिंग पूल तालकटोरा से भी संपर्क कर सकता है।