मंडी से बीजेपी की सांसद बनीं कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF महिला ने थप्पड़ मार दिया था. इस कांड को लेकर बॉलीवुड दो हिस्सों में बढ़ गया है. जहां कुछ इंडस्ट्री के लोग CISF महिला का सपोर्ट किया था, तो कुछ कंगना के सपोर्ट में आगे आए हैं, जिनमें अब आलिया और ऋतिक का नाम भी शामिल हो चुका है.
बीजेपी की टिकट पर अपने होम टाउन मंडी से शानदार जीत हासिल करने वालीं और एक्ट्रेस से सांसद बनी कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक CISF की महिला जवान ने थप्पड़ मार दिया था, जिसके पीछे की वजह महिला जवान ‘किसान आंदोलन’ को लेकर एक्ट्रेस के बयान को बताया. वहीं, इस कांड को लेकर सोशल मीडिया पर कड़ी निंदा की हो रही है. साथ ही इस मामले में बॉलीवुड भी दो हिस्सों में बढ़ गया है. जहां कुछ इंडस्ट्री के लोग CISF महिला का सपोर्ट कर रहे हैं.
वहीं, कुछ स्टार्स कंगना के सपोर्ट में आगे आए हैं, जिनमें अब आलिया और ऋतिक का नाम भी शामिल हो चुका है. हाल ही में इस घटना की निंदा करते हुए पत्रकार फेय डिसूजा ने एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखी, जिस पर आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. पोस्ट में लिखा है, ‘सांसद कंगना रनौत को एयरपोर्ट पर थप्पड़ मारे जाने की घटना हैरान कर देने वाली है. हिंसा कभी भी इसका जवाब नहीं हो सकती।. खासकर हमारे देश में, जो गांधी के अहिंसा के आदर्शों से पैदा हुआ है’.
कंगना के सपोर्ट में आए आलिया-ऋतिक!
पोस्ट पर आगे लिखा है, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसी के विचारों और बयानों से कितना असहमत हैं. हम हिंसा से प्रतिक्रिया नहीं कर सकते और हमें इसका सपोर्ट नहीं करना चाहिए. ये खास तौर से बेहद खतरनाक है, जब एक सुरक्षाकर्मी वर्दी में रहते हुए हिंसक प्रतिक्रिया करते हैं. कल्पना कीजिए, पिछले दस सालों में, अगर हममें से जो लोग सत्ता पर सवाल उठाते थे, उन पर एयरपोर्ट पर उन कांस्टेबलों द्वारा हमला किया जाता, जो उस सत्ता से सहमत थे’. पत्रकार फेय डिसूजा इस पोस्ट को आलिया भट्ट और ऋतिक रोशन ने लाइक किया है.