आज पहली WPL का पहला डबल हेडर-डे है। रविवार का पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद शाम 7:30 से डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स की टीमें अपना दमखम दिखाएंगी।
लीग का ओपनिंग मैच धमाकेदार रहा है। इसमें मुंबई इंडियंस ने गुजरात जायंट्स को 143 रन के बड़े अंतर से हराया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने लीग की पहली फिफ्टी जमाई। उन्होंने 30 गेंदों पर 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली।
डबल हेडर के पहले मुकाबले में लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना और ऑस्ट्रेलियाई की मेग लेनिंग कप्तानी करती नजर आएंगी। वहीं, दूसरे मुकाबले में यूपी की कमान एलीसा हिली और बेथ मूनी संभालेंगी, हालांकि की मूनी के खेलने पर संशय है, क्योंकि वे पहले मैच में घुटने की चोट का शिकार हुई थीं। खबर लिखे जाने तक उनकी खेलने या फिर न खेलने पर संशय बरकरार था।