-नई दिल्ली, 15 जनवरी। दिल्ली ओलंपिक खेलों का आयोजन 7 से 13 फरवरी तक किया जाएगा। इसकी जानकारी आज दिल्ली ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने दी। इस मौके पर महासचिव राकेश गुप्ता सीनियर सहसचिव राजकुमार, कोषाध्यक्ष सरोज शर्मा,सचिव विजय कुमार तथा आयोजन सचिव संजीव शर्मा के अलावा विभिन्न खेलों से जुडे पदाधिकारी मौजूद थे।
कुलदीप वत्स ने बताया दिल्ली ओलंपिक खेलों का उदघाटन भारतीय जनता पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष विरेन्द्र सचदेवा द्वारा किया जाएगा,जोकि आयोजन कमेटी के चेयरमैन भी है। इन खेलों का उदघाटन और समापन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम पर होगा।
उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने वाले प्रत्येक खिलाडी को दिल्ली ओलंपिक संघ की तरफ से मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे। इन खेलों में एथलेटिक्स, वालीवाल, बाॅल बैडमिंटन, साॅफटबाल, स्विमिंग, टेबल टेनिस,टेनिस,जुडो,कार्फबाॅल, मुक्केबाजी,कराटे, केनोकयाकिंग, मार्शल आर्टस जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन दिल्ली के विभिन्न मैदानों और स्टेडियमों पर होगा।