नई दिल्ली 19 मार्च l दयाल सिंह कॉलेज इंटर क्लास क्रिकेट में आज यहां ज्योग्राफी ऑनर्स ने पॉलिटिकल साइंस को 6 विकेट से परlस्त कर खिताब अपने नाम कर लियाl पॉलीटिकल ऑनर्स ने पहले बल्लेबाजी कर 81 रन बनाए l दिवेश ने 21 रन जोड़े l हितेश ने तीन विकेट चटकाए l जवाब में ज्योग्राफी ऑनर्स ने 9.1 ओवर में चार विकेट खोकर 85 रन बना लिय l सौरव ने 45 रन बनाए l इससे पूर्व एस एच ओ राजकुमार और कॉलेज के खेल निदेशक डॉक्टर संदीप मेहता, क्रिकेट कोच विजय कुमार, एथलेटिक्स कोच विकास, फुटबॉल कोच के राम सुब्रह्मण्य, वॉलीबॉल कोच मनमीत , कुलदीप और प्रवीण ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कियाl
Related Stories
November 9, 2024