कर्नाटक में इनकम टैक्स की रेड में बड़ा अमाउंट पकड़ा गया है. छापामारी के दौरान एक फ्लैट में बेड के नीचे रखे 23 बक्सों में 42 करोड़ रुपए मिले हैं. चौंकाने वाली बात है कि ये सभी नोट 500 रुपए के हैं. मामले में विभाग की ओर से पूर्व महिला पार्षद और उसके पति से पूछताछ की जा रही है. तेलंगाना के वित्त मंत्री हरीश राव ने इस बरामदगी को अपने राज्य में चुनावी फंडिंग से जोड़ा है. उन्होंने दावा किया कि यह धन तेलंगाना टैक्स के नाम पर बिल्डरों, स्वर्ण व्यवसायियों और ठेकेदारों से इकट्ठा किया गया था और कांग्रेस के चुनाव अभियान की फंडिंग से जुड़ा हुआ है.
दरअसल, यह पूरा मामला बेंगलुरु के आरटी नगर का है. यहां 12 अक्टूबर की रात एक घर में बेड के नीचे से 22 बॉक्स में 42 करोड़ से ज्यादा कैश मिला है. रेड तब मारी गई जब पूर्व महिला पार्षद अश्वत्थम्मा, उनके पति आर अंबिकापति, बेटी और बहनोई के खिलाफ शिकायत मिली थी. जिस घर से रकम बरामद हुई वह किसका है अभी यह क्लियर नहीं है. हरीश राव ने यह भी आरोप लगाया कि वे चुनाव जीतने के लिए तेलंगाना में पैसा लगाने की कोशिश कर रहे हैं. यहां तक की वे टिकट भी बेच रहे हैं.
वहीं बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के टी रामा राव ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनावों में वोट खरीदने के लिए तेलंगाना में करोड़ों रुपये खर्च कर रही है. कुछ ही दिन में राजस्थान, मिजोरम, तेलंगाना, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. आरोप है कि ये पैसा वहीं जाना था. इस पैसे को बेंगलुरु में सोने के आभूषण विक्रेताओं और दूसरे स्त्रोतों से जुटाया गया था. जिसके बारे में आयकर विभाग को इनपुट मिला था.
फिलहाल इस मामले की जांच शुरू हो गए हैं. घटना पर कर्नाटक के कॉन्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डी केम्पन्ना ने इनकम टैक्स की रेड पर रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि मैंने पिछले आठ साल से कोई काम नहीं किया. मुझे मेरी पत्नी ने फोन पर बताया था कि अंबिकापति और उनके रिश्तेदारों के घर छापेमारी हुई है. ठेकेदार होने के अलावा मेरे पास और काम भी हैं. फिलहाल आयकर विभाग ने जांच शुरू कर दी है.