इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत की हैट्रिक लगा ली है। ईडन गार्डन्स मैदान पर टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 49 रन से हरा दिया। अजिंक्य रहाणे, डेवोन कॉन्वे और शिवम दुबे बैटिंग में टीम के हीरो रहे। वहीं बॉलिंग में तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा ने 2-2 विकेट लिए।
कोलकाता से रिंकू सिंह और जेसन रॉय ने फिफ्टी लगाई। रविवार को डबल हेडर के आखिरी मुकाबले में चेन्नई ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 235 रन बनाए। जवाब में कोलकाता 8 विकेट पर 186 रन ही बना सका।
इस जीत बाद CSK 7 मैचों में 5 जीत के साथ 10 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। 8-8 पॉइंट्स के साथ लखनऊ और राजस्थान दूसरे नंबर पर है।