वेस्टइंडीज टीम 9 लगातार वनडे हारने के बाद भारत को इस फॉर्मेट का कोई मैच हराने में कामयाब रही। टीम ने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर 6 विकेट से मुकाबला जीता। भारत के शुभमन गिल ने अपने 50वें इंटरनेशनल मैच में 2500 रन पूरे किए। वह इस साल भारत के टॉप वनडे स्कोरर भी हैं।
साल 2023 में कुलदीप यादव भारत के टॉप विकेट टेकर बने। विकेटकीपर ईशान किशन वेस्टइंडीज में सबसे ज्यादा फिफ्टी लगाने वाले विकेटकीपर बैटर्स में दूसरे नंबर पर पहुंच गए। मैच के ऐसे ही टॉप रिकॉर्ड्स आगे स्टोरी में हम जानेंगे…
1. गिल के 2500 इंटरनेशनल रन पूरे
युवा भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने इंटरनेशनल करियर में 2500 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिए हैं। गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 50वां इंटरनेशनल मैच खेला, इनमें उनके नाम 7 सेंचुरी और 9 फिफ्टी हैं। गिल ने 18 टेस्ट, 6 टी-20 और 26 वनडे खेले हैं। वह 26 वनडे के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने। उनके 1352 रन हो चुके हैं।
इतना ही नहीं, गिल ICC के फुल मेंबर देशों में इस साल वनडे के तीसरे टॉप स्कोरर भी बने। उन्होंने इस साल 11 वनडे में 665 रन बना लिए हैं, इस दौरान उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दोहरा शतक भी लगाया। इस साल उनसे ज्यादा रन जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स और श्रीलंका के पथुम निसांका ही बना सके हैं।
2. कुलदीप साल 2023 के टॉप भारतीय विकेट टेकर
लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव साल 2023 में भारत के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्होंने एक विकेट लिया और मोहम्मद सिराज को पीछे छोड़ा। कुलदीप के इस साल 10 वनडे में 20 विकेट हो गए, उनके बाद सिराज ने 10 मैच में 19 विकेट लिए। कुलदीप ने पहले वनडे में 4 विकेट लिए थे।
3. ईशान ने पार्थिव और सैमसन को पीछे छोड़ा
भारत से ईशान किशन ने लगातार दूसरे वनडे में फिफ्टी लगाई। वह वेस्टइंडीज में 2 या उससे ज्यादा वनडे फिफ्टी लगाने वाले दूसरे ही भारतीय विकेटकीपर बने। उन्होंने इस मामले में संजू सैमसन और पार्थिव पटेल को पीछे छोड़ा, दोनों के नाम वेस्टइंडीज में एक-एक फिफ्टी है। ईशान से आगे अब सिर्फ महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिनके नाम वेस्टइंडीज में 3 फिफ्टी हैं।