लोकसभा स्पीकर पद के लिए सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी गठबंधन के बीच सहमति नहीं बन पाई है और अब स्पीकर पद को लेकर चुनाव होगा। ओम बिरला एनडीए तो के सुरेश विपक्षी गठबंधन की तरफ से लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में दूसरी बार होगा, जब स्पीकर पद के लिए चुनाव होगा।
भाजपा ने भी अपने सांसदों को जारी किया व्हिप
भारतीय जनता पार्टी ने भी कल 26 जून को लोकसभा में अपने सभी सदस्यों को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया।
कांग्रेस ने अपने सांसदों को व्हिप जारी किया
कांग्रेस ने लोकसभा में अपनी पार्टी के सांसदों को कल यानी 26 जून को सदन में मौजूद रहने के लिए तीन लाइन का व्हिप जारी किया। पत्र में कहा गया, कल लोकसभा में बहुत अहम मुद्दा लाया जाएगा। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के सभी सदस्यों से निवेदन है कि कृपया सुबह 11 बजे से सदन के स्थगित होने तक सदन में मौजूद रहें। इस संदेश को बहुत महत्वपूर्ण माना जाए।
हम सत्ता में बैठे लोगों को अहंकारी नहीं होने देंगे: चंद्रशेखर आजाद
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, ‘आज मैंने संसद के अंदर सांसद के रूप में शपथ ली। आज भी हमारे लोगों को सम्मान, बुनियादी सुविधाएं नहीं मिली हैं। नौकरियां कहां हैं? रोजगार कहां है? सरकार को जवाब देना होगा। हम यहां अपने लोगों के स्वाभिमान और अधिकारों की रक्षा के लिए आए हैं और हम इसे करके दिखाएंगे। हम यहां आवाज उठाएंगे, हमारे लोग जागरूक होंगे। हम सत्ता में बैठे लोगों को अहंकारी नहीं होने के लिए मजबूर करेंगे।
लोकसभा स्पीकर के पद को लेकर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि ओम बिरला चुने जाएं क्योंकि उन्होंने पिछले पांच वर्षों में बहुत अच्छा प्रबंधन किया है।”
यूसुफ पठान ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी सांसद यूसुफ पठान ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।
विपक्ष को कोई पद नहीं देना चाहती सरकार: राजीव शुक्ला
लोकसभा स्पीकर पद पर कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा, “सरकार विपक्ष को कोई पद नहीं देना चाहती। विपक्ष चुनाव लड़ने के लिए मजबूर है।
छत्रपाल सिंह गंगवार ने शपथ लेने के साथ ही ‘जय हिंदू राष्ट्र’ कहा
भाजपा सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने आज 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली और ‘जय हिंदू राष्ट्र, जय भारत’ शब्दों के साथ अपनी शपथ समाप्त की। विपक्षी नेताओं ने उनके शपथ पर आपत्ति जताई।
संविधान बचाओ अभियान ने दिलाई एमवीए को बड़ी जीत: नाना पटोले
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, “लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा संविधान बचाओ अभियान का असर ये हुआ कि महाराष्ट्र की जनता ने महा विकास अघाड़ी को बड़ी जीत दिलाई, उस जीत और महाराष्ट्र में आगामी चुनाव को लेकर आज एक बैठक होनी है।”
सरकार का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया: इमरान प्रतापगढ़ी
कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, “ये सरकार पूरी तरह से दलित विरोधी है, इसीलिए आठ बार के सांसद के सुरेश जो कि कांग्रेस के सांसद हैं, उन्हें पहले प्रोटेम स्पीकर नहीं बनाया गया। एक तरह से सरकार का दलित विरोधी चेहरा बेनकाब हो गया था। संविधान के मुताबिक काम नहीं हो पाया। अब विपक्ष कह रहा है कि आप हमें डिप्टी स्पीकर का पद दीजिए। सरकार चाहती है कि विपक्ष को उसकी मर्जी से चलाया जाए। अब आप अपने इशारे पर विपक्ष को दबा नहीं पाएंगे। हम सब संविधान की कॉपी लेकर खड़े हैं और राहुल जी का रवैया, पूरे विपक्ष का रवैया बता रहा है कि आपको संविधान की इस किताब के हिसाब से काम करना होगा। आप अपनी इच्छा से देश नहीं चलाएंगे। देश संविधान के हिसाब से चलेगा।”
हेमा मालिनी ने लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली
भारतीय जनता पार्टी की सांसद हेमा मालिनी ने आज 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।