रूस, चीन और ईरान गल्फ ऑफ ओमान में जॉइंट नेवल एक्सरसाइज कर रहे हैं। 15-19 मार्च तक चलने वाली इस एक्सरसाइज को लेकर चीन के रक्षा मंत्रालय ने कहा- ये अभ्यास तीनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग बढ़ाने का काम करेगा। साथ ही इससे इलाके में शांति और स्थिरता बनाने में भी मदद मिलेगी।
चीन ने कहा कि सिक्योरिटी बॉन्ड-2023 के तहत कई दूसरे देश भी जॉइंट एक्सरसाइज में शामिल होंगे। हालांकि, इसमें किसी देश का नाम सामने नहीं आया है। गल्फ ऑफ ओमान के किनारे ईरान, पाकिस्तान, ओमान और UAE के तट हैं जो पर्शियन गल्फ के बिल्कुल नजदीक है।
गैर-लड़ाकू अभियानों पर फोकस
इस जॉइंट एकसरसाइज का मेन फोकस सर्च-रेस्क्यू मिशन के साथ गैर-लड़ाकू अभियानों पर रहेगा। अभ्यास के लिए चीन ने अपने गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर नाननिंग को भेजा है। चीन का एकमात्र नौसैनिक घाट वाले फॉरेन मिलिट्री बेस अफ्रीका के जिबूती देश में मौजूद है जो गल्फ ऑफ ओमान के पास है।
अमेरिका ने कहा- ये चिंता का विषय नहीं
वहीं इस नौसैनिक अभ्यास को लेकर अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा- हम इस एक्सरसाइज पर नजर बनाए हुए हैं। इस अभ्यास से अमेरिका या सहयोगी देशों को कोई खतरा नहीं होना चाहिए। ये चिंता का विषय नहीं है। रूस और चीन पहले भी कई बार जॉइंट ट्रेनिंग कर चुके हैं।