विजय कुमार
-नई दिल्ली,24 जुलाई। भारतीय साफटबाल एसोसिएशन ने 19 वें एशियाई खेलों के लिए 16 सदस्यीय महिला टीम की घोषणा कर दी हैं। चीन में सितंबर अक्टूबर में होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का चयन दिल्ली में आयोजित कोचिंग व चयन कैंप के माध्यम से किया गया। दो सप्ताह चले इस कैंप में संभावित खिलाडियों को टृायल लिया गया था। जिसके उपरांत 16 सदस्यों को टीम में तथा तीन खिलाडियों को स्टैंडबाइ में रखा गया है। भारतीय टीम में राष्टृीय चैंपियन महाराष्टृ की पांच खिलाडियों को स्थान मिला है। केरल व पंजाब की दो-दो तथा छत्तीसगढ, उडीसा, हिमाचल, दिल्ली, तेलंगाना व मध्य प्रदेश की एक-एक खिलाडियों को चुना गया है। फेडरेशन की अध्यक्षा नीतल नारंग ने कहा कि यह बहुत ही अच्छा मौका है, जब भारतीय टीम को विश्व स्तरीय टोक्यों ओलंपिक विजेता जापान, चीनी ताइपे के खिलाफ खेलने का अवसर मिलेगा। भारत को एशियाई खेलों में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश मिला है। 2028 के ओलंपिक खेलों में साफटबाल पदक स्पर्धा में होगा। एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है;-ऐश्वर्या रमेश पुरी, ऐश्वर्या सुनील बोडके, मोनाली मानसिंग नातू, स्वप्नाली सी. वेडनेड, सई अनिल जोशी, अंजलि पल्लिकरा, स्टेफी साजी, रिंटा चेरियन, ममता गुगुलोथ, गंगा सोना, ममता मिन्हास, संदीप कौर, कुमारी मनीषा, ईशा, स्वेतासिनी साबर, नित्या मालवी। रिजर्व;- मनीषा कुमारी, प्रीति वर्मा,प्रियंका बघेल, चित्रा।
Related Stories
November 9, 2024