अमृतपाल सिंह के समर्थन में खालिस्तान समर्थकों ने 19 मार्च को लंदन हाई कमीशन से तिरंगा हटा दिया था। मामले में गृह मंत्रालय के निर्देश पर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को FIR दर्ज की है। 19 मार्च को हुए इस प्रदर्शन को लेकर इंडियन हाई कमीशन से रिपोर्ट मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने मामले की जांच का जिम्मा स्पेशल सेल को सौंपा है।
सूत्रों के मुताबिक, स्पेशन सेल ने भारतीय दंड संहिता (IPC), गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की रोकथाम अधिनियम (PDPP) के तहत मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रदर्शन करने वालों में अधिकतर के पास भारत की नागरिकता भी है, इसलिए उनके खिलाफ भारतीय कानून के हिसाब से कार्रवाई होगी।