जिस घड़ी का लोग 500 वर्षों से इंतजार कर रहे थे, उसमें बस कुछ ही घंटे बाकी हैं. अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा सोमवार (22 जनवरी) को होगी. समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा देश के उद्योग, फिल्म और खेल जगत की हस्तियां शामिल होंगी. विदेशों से भी मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. लेकिन प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले यानी रविवार को पूरे भारत में मिनी दिवाली जैसा माहौल नजर आया. ये उत्साह दिवाली से भी दोगुना है. अयोध्या तो दुल्हन की तरह सजी ही हुई है. राम मंदिर को भी विदेशी फूलों से सजाया गया है. सरयू तट पर लोगों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाले लेजर शो का लुत्फ उठाया. विदेशों में भी राम मंदिर का जश्न पूरे शबाब पर रहा.
दिल्ली और गुरुग्राम के बाजार भी राम के रंग में रंगे नजर आए. लोगों की बाजारों में भारी भीड़ नजर आई. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर बंगाल में भी मिनी दिवाली मनाई गई. हावड़ा में लोगों ने सड़कों पर पटाखे जलाए और जय श्रीराम के नारे भी लगाए. देश के विभिन्न हिस्सों के मंदिर भी रोशनी और फूलों से सजे दिखाई दिए. मुंबई से लेकर देहरादून और हरिद्वार में भी लोगों ने जमकर दीप जलाए.
राजस्थान की राजधानी जयपुर में लोगों ने मिठाइयां बांटीं और जमकर पटाखे जलाए. ऐसा ही नजारा दिल्ली में भी नजर आया. प्रीत विहार से लेकर अलग-अलग इलाकों में लोगों ने आतिशबाजी की. इस मौके पर महिलाएं थिरकती नजर आईं और पटाखे भी फोड़े. मंडी हाउस पर रामलीला का आयोजन किया गया.
सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी राम मंदिर की धूम है. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में राम भक्तों ने जमकर आतिशबाज़ी की और राम मंदिर के बनने का जश्न मनाया. सिडनी की सड़कों पर कार रैली का भी आयोजन किया गया. इस दौरान 100 से अधिक कारें सड़कों पर दौड़ती नज़र आईं. इस कार्यक्रम में करीब 5000 लोग शामिल हुए.