रिजिजू ने रऊफ को आउट करने के बाद बुमराह ने जो इशारा किया उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है। दरअसल, बुमराह ने रऊफ को औकात दिखाते हुए उनका बीच मैदान मजाक उड़ाया था।

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में एशिया कप 2025 का फाइनल खेला गया, जिसे भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीता। इस मैच में पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उनका जश्न चर्चा में है। दरअसल, बुमराह ने रऊफ को औकात दिखाते हुए उनका बीच मैदान मजाक उड़ाया जिस पर अब केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पाकिस्तान पर हर बार भारी पड़ा भारत
रिजिजू ने रऊफ को आउट करने के बाद बुमराह ने जो इशारा किया उसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है। रिजिजू ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘पाकिस्तान इस सजा का हकदार था।’ भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कुल तीन बार भिड़ंत हुई और हर बार सूर्यकुमार की अगुआई वाली टीम चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पर भारी पड़ी। दिलचस्प बात यह है कि तीनों ही मैच में आक्रामकता देखने मिली और विवाद भी नजर आया
बचकानी और आपत्तिजनक हरकतों के कारण चर्चा में रही पाकिस्तान टीम
इस टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भी उसके खिलाड़ियों की अकड़ कम नहीं हुई। पाकिस्तान की टीम अपने खेल की वजह से नहीं, बल्कि बचकानी और आपत्तिजनक हरकतों की वजह से चर्चा में रही। भारत के खिलाफ सुपर 4 मैच के दौरान साहिबजादा फरहान और हारिस रऊफ ने मैदान पर विवादित और अपमानजनक इशारा किया था। रऊफ ने मैच के दौरान कई बार फैन्स की ओर देखकर अंगुलियों से 6-0 का इशारा किया था। साथ ही प्लेन उड़ाने जैसा जेस्चर बनाया था।
बुमराह ने लिया बदला
बुमराह ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए हारिस की करतूतों का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने पाकिस्तानी पारी के 18वें ओवर में पांचवीं गेंद पर शानदार यॉर्कर पर हारिस को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद उन्होंने हाथ से विमान का इशारा कर हारिस को उनकी करतूतों पर चिढ़ाते नजर आए। इसके बाद इरफान पठान ने भी हारिस का मजाक उड़ाया। सोशल मीडिया पर भी बुमराह का ऐसा करना ट्रेंड कर रहा है।
पीएम मोदी बोले- खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर
भारत ने एशिया कप का अंत खिताबी जीत के साथ किया। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को पराजित किया जिसके बाद देशभर में खुशी का माहौल है। कई शहरों में प्रशंसक सड़क पर निकलकर इस जीत का जश्न मनाने लगे। वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने इस जीत पर भारतीय टीम को बधाई दी। पीएम मोदी ने इस खिताबी जीत को ऑपरेशन सिंदूर से जोड़ा और कहा कि खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। पीएम मोदी ने लिखा, ‘खेल के मैदान पर भी ऑपरेशन सिंदूर। यहां भी नतीजा वही- भारत जीता। हमारे क्रिकेटरों को इसके लिए बधाई।’
भारत की जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा रहा है और कई केंद्रीय मंत्रियों ने भारतीय टीम को बधाई दी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा, ‘एक अद्भुत जीत। हमारे लड़कों की जबरदस्त ऊर्जा ने प्रतिद्वंद्वियों को एक बार फिर धूल चटा दी। भारत का जीतना तय है, चाहे कोई भी मैदान हो।’