दिल्ली के करोल बाग के विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार शाम 6:45 बजे आग लगने के मामले में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई। छात्र ने मार्ट में लिफ्ट के अंदर से परिवार और दोस्तों को फोन कर लगाई गुहार, लेकिन उसे मदद नहीं मिली। उसने दम तोड़ दिया।

दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में शुक्रवार की शाम लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले धीरेंद्र के पिता गिरीश प्रताप ने बताया कि लिफ्ट में फंसने के बाद बेटे ने पहले आवाज लगाकर मदद मांगी। कोई प्रतिक्रिया न आने पर उसने दोस्तों और घरवालों को फोन किया। बताया कि वह मार्ट में आग लगने के दौरान वह लिफ्ट में फंस गया है।
लिफ्ट में तेजी से धुआं भर रहा है, जिससे उसका दम घुट रहा है। वह सांस नहीं ले पा रहे। धीरेंद्र ने वीडियो कॉल के जरिए भी अपनी स्थिति दिखानी चाही, लेकिन अंधेरा और नेटवर्क के चलते कुछ स्पष्ट नहीं हुआ।
भाई और बहन से लगाई गुहार
धीरेंद्र ने दिल्ली में ही रह रहे अपने बड़े भाई को फोन और मैसेज किया। बताया कि वह घंटों से लिफ्ट में फंसा है। वह किसी तरह उसे बचा ले। इसी तरह की गुहार बहन को फोन करके भी लगाई।