ईरान की बेटियों के अधिकारों को दबाने वाले खामेनेई के महिला विरोधी चरित्र को इजरायल ने ईरान के टीवी पर प्रसारित कर दिया. सितंबर 2022 में ईरान में महसा अमीनी से जुड़ा आंदोलन हुआ था. इस आंदोलन की वजह से ईरान में 2 साल तक सोशल मीडिया को बैन कर दिया गया था. जिस महसा अमीनी के सच को खामेनेई हमेशा छिपाना चाहते रहे. जिस आंदोलन से ईरान की सरकार डरती है. कल अचानक महसा अमीनी के आंदोलन से जुड़े वीडियो पूरे ईरान के टीवी चैनलों पर दिखने लगे. दिलचस्प बात यह है कि ये वीडियो किसी निजी चैनल पर नहीं बल्कि ईरान के सरकारी चैनल पर दिख रहे थे. अब आप कहेंगे, कि ईरान के सरकारी चैनल पर इजरायल कोई वीडियो कैसे टेलीकास्ट कर सकता है.
दरअसल, इजरायल-ईरान युद्ध में अब दोनों देशों के बीच साइबर अटैक के जरिए हमले हो रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ईरान पर दो बड़े साइबर अटैक हुए हैं. पहला साइबर अटैक ईरान के टेलीविजन पर हुआ है, जिसमें हैकर्स ने ईरानी टेलीविजन को ही हैक कर लिया और 2022 की हिजाब विरोधी क्रांति के विजुअल प्रसारित कर दिए. जबकि दूसरा बड़ा साइबर अटैक ईरान के बैंकिंग सिस्टम पर किया गया है.