इस्राइल-ईरान संघर्ष के बीच इस्राइली रक्षा मंत्री ने ईरान के सर्वोच्च नेता को कड़ी चेतावनी दी है। दरअसल, इस्राइली रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने कहा है कि अयातुल्ला अली खामेनेई का हश्र इराक के पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है।

इस्राइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच इस्राइली रक्षा मंत्री इस्राइल काट्ज ने ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर खामेनेई ने इस्राइल विरोधी रवैया नहीं छोड़ा, तो उनका अंजाम भी इराक के तानाशाह सद्दाम हुसैन जैसा हो सकता है।
इस्राइली रक्षा मंत्री ने अपने बयान में क्या कहा?
इस्राइल काट्ज ने एक समाचार एजेंसी को दिए बयान में कहा, ‘याद रखो उस तानाशाह का अंजाम जो ईरान के पड़ोसी देश में था और जिसने इस्राइल के खिलाफ यही रास्ता अपनाया था।’ यह बयान सीधे तौर पर अयातुल्ला अली खामेनेई को एक व्यक्तिगत चेतावनी है और यह भी इशारा करता है कि अगर ईरान अपनी नीतियों पर अड़ा रहा, तो वहां सत्ता परिवर्तन भी हो सकता है।