दिल्ली-NCR समेत आस-पास के कई शहरों में बीती रात जमकर बारिश हुई. जहां एक तरफ भारी बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी तरफ जलभराव और पेड़ों के गिरने से ट्रैफिक जाम की वजह से भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई.
अफसरों ने पुष्टि की है कि भारी बारिश की वजह से शनिवार को हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में अचानक आई बाढ़ से करीब 20 से 25 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. निरमंड के एसडीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि आमतौर पर सूखे रहने वाले शरशया नाले में भारी बारिश के बाद बाढ़ आ गई, लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.