नई दिल्ली, मई। खेलो इंडिया जूनियर महिला जोन एक तैराकी प्रतियोगिता में आज यहां एसपीएम स्टेडियम पर दो सौ मीटर प्री स्टाइल में सामया सिंघिरी ने पहला,एस के वैध ने दूसरा और अविंता वर्मा ने तीसरा स्थान पाया। दो दिवसीय प्रतियोगिता का उदघाटन दिल्ली ओलंपिक के अध्यक्ष कुलदीप वत्स व सचिव राजकुमार शर्मा और तैराकी फेडरेशन के उपाध्यक्ष बलराम शर्मा तथा दिल्ली तैराकी संघ के तदर्थ कमेटी के चैयरमैन साहू ने किया।

15 वर्ष से की आयु वर्ग के दो सौ मीटर प्री स्टाइल में एस श्याला ने पहला इलिशा सरोहा ने दूसरा तथा लक्षिता सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर अंडर 18 आयु वर्ग में एस सतीश नायर ने पहला खुशी ने दूसरा और अन्नया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर 15 की उक्त स्पर्धा में इलिशा सरोहा ने पहला ईशा पवार ने दूसरा और ए मक्कड ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।