शाहजहांपुर में होली पर बड़े लाट साहब के जुलूस में शुक्रवार को दो जगह पर पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ गया। जुलूस के दौरान हुड़दंगियों ने बवाल किया। इस बीच हंगामा भी हुआ। हालांकि मामले को निपटा दिया गया।
शाहजहांपुर में होली पर लाट साहब के जुलूस में हुड़दंगियों ने दो जगह उत्पात किया। जुलूस से काफी पीछे नाचते-गाते झुंड बनाकर चल रहे कुछ युवाओं ने आरएएफ के जवानों पर जूत-चप्पल फेंके। इस पर फोर्स ने हुड़दंगियों को दौड़ाकर पीटा।
पुलिस ने नहीं किया लाठीचार्ज: शाहजहांपुर एसपी
वहीं शाहजहांपुर एसपी राजेश एस ने कहा कि शाहजहांपुर में लाट साहब के जुलूस की परंपरा के अनुसार होली के दौरान रंगों के अलावा जूते-चप्पल भी फेंके जाते हैं। एक जगह चार-पांच बच्चों ने लोगों पर ईंट फेंकी। इस पर पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। लेकिन झूठी अफवाह फैलाई जा रही है कि पुलिस ने होली के जुलूस के दौरान ‘लाठीचार्ज’ किया। जबकि ऐसी कोई घटना नहीं हुई