विजय कुमार
नई दिल्ली,10 मार्च। इंटरनेशनल इलेवन क्रिकेट फेडरेशन की आज यहां एक बैठक की गई। इस बैठक में मेजबान भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, भूटान के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक का आयोजन इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कालेज साहिबाबाद उत्तर प्रदेष में किया गया था।

बैठक के संयोजक संजय पैटिृक मैसी ने बताया कि सभी ने एकमत से आने वाले समय में इलेवन क्रिकेट का टेस्ट और एक दिवसीय प्रारूप को शुरू करने को कहा गया। जिसको सभी सदस्यों ने एकमत से स्वीकार कर लिया। टेस्ट दो दिन व 88-88 ओवरों और एक दिवसीय मैच 33-33 ओवरों के खेले जायेंगे। इसके अलावा इलेवन क्रिकेट को देश विदेश में किस तरह से आगे बढाया जाए, इसको लेकर भी चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न राज्यों में जल्द ही अगली नेशनल चैंपियनशिप को लेकर भी निर्णय लिया गया।
बैठक में संजय पैटिृक मैसी के अलावा, षरद षर्मा, षिवा संजू, अरविंद बंसल, अर्जुन विशवकर्मा,रोहिणी फर्नाडो, नवनीत दुबे, शिखर सक्सैना, कुलदीप बंसल, तथा आशीष कुमार उपस्थित थे।