महाराष्ट्र के जलगांव में हुए ट्रेन हादसे ने हर किसी को हैरान कर दिया. हादसे के बाद प्रदेश के मुखिया देवेंद्र फडणवीस ने मृतकों को 5 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया है. इस हादसे में कम से कम 12 यात्रियों की मौत होने की पुष्टि की गई है. पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह की वजह से यात्री ट्रेन से कूद गए, इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसकी वजह से उनकी जान चली गई. हादसे के बाद पीएम मोदी ने भी दुख जताया है.
