अतुल सुभाष आत्महत्या प्रकरण की सुर्खियों के बीच बरेली के एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
एआई इंजीनियर अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले जो वीडियो बनाकर वायरल किया, वह देश भर में चर्चा का विषय बना है। इसके बाद कई पत्नी पीड़ित सामने आ रहे हैं। बरेली के शिवम सक्सेना ने भी एक वीडियो जारी कर खुद का हाल कुछ ऐसा ही बताया है। शिवम ने अपनी पत्नी पर कई गंभीर आरोप लगाए।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गांधीपुरम निवासी शिवम सक्सेना ने बताया कि उनकी शादी आठ नवंबर 2019 को नैनीताल निवासी युवती से हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद उनकी पत्नी मायके चली गई और वहां से कॉल कर बीस लाख रुपये मांगे। रुपये देने से मना किया तो पूरे परिवार को दहेज उत्पीड़न में फंसाने की धमकी दी।